जनपद में चंडी चौक से आगे हुई बस दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया राहत व बचाव कार्य।

जनपद में चंडी चौक से आगे हुई बस दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया राहत व बचाव कार्य।
Spread the love

हरिद्वार– आज सुबह सुबह सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार को सूचना मिली की चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 20 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

बस (UK07 PA 2570) उत्तराखंड रोड़वेज की थी जिसमे लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे जोकि रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी। सभी सामान्य घायल यात्रियो को स्थानीय पुलिस तथा SDRF द्वारा बाहर निकाल दिया गया, जबकि बस का परिचालक (बस कन्डक्टर) बस के नीचे ही दबा हुआ था जिसकी मोके पर मोत हो गई।

SDRF टीम द्वारा फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से बस को काटकर उक्त दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।

किसी अन्य घायल अथवा आवश्यक सामान होने के दृष्टिगत SDRF टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई।

बस में कुल 41 लोग सवार थे, चार गंभीर घायल हैं जिन्हें एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया गया है
बस कंडक्टर व एक 10 महीने की बच्ची की मृत्यु हो गई है।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *